सरकारी गाड़ी में मिली शराब की बोतलें, शराबबंदी कानून उड़ रही धज्जियां

सरकारी गाड़ी में मिली शराब की बोतलें, शराबबंदी कानून उड़ रही धज्जियां

BEGUSARAI : बिहार सरकार शराबबंदी कानून को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन उसकी वास्तविकता क्या है ये किसी से छिपा नहीं है. और तो और अब शराबियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो किसी घटना को अंजाम देने के लिए बिहार सरकार की ही गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. 


दरअसल मामला नगर थाना क्षेत्र के खातोंपुर चौक के समीप का है. चार की संख्या में नशे में धुत अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गनीमत यह रही कि ग्रामीणों के एकत्रित होने की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके, और मौके से सरकारी गाड़ी लेकर फरार हो गए. 


मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जब सरकारी गाड़ी की तलाशी ली तो सरकारी गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद की गई.  स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी गाड़ी पर बैठकर चार अपराधी शराब पी रहे थे और लूटपाट करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ देखकर अपराधी मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल अपराधियों के खिलाफ नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर सरकारी गाड़ी को जब्त कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.