KAIMUR: उत्तर प्रदेश के अपराधियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ देखा जा रहा है। एनकाउंटर के डर से अपराधी यूपी छोड़ पड़ोसी राज्य बिहार का रुख करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश से फरार बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय को दुर्गावती थाने की पुलिस ने धड़ दबोचा है।
सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसा शिकंजा कसा कि मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर यूपी छोड़ने तक तैयार हो गये।प्रयागराज हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के माफिया को मिट्टी में मिलाने की कसम क्या खाई उत्तर प्रदेश से फरार होकर शूटर अन्य प्रदेशों में भागने लगे। मुख्तार अंसारी के एक शूटर अंगद राय को कैमूर से गिरफ्तार किया गया।
कैमूर के दुर्गावती थाना इलाके से अंगद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अंगद राय वही शार्प शूटर हैं जो मुख्तार अंसारी के इशारों पर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया करता था। अगंद के खिलाफ गाजीपुर जिले में करीब 21 मुकदमें दर्ज है। अपराधी उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से घबराकर इलाका छोड़ से फरार होने की फिराक में था। इसी दौरान अंगद राय जिस पर उत्तरप्रदेश सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। यूपी से भागकर बिहार के कैमूर जिले में घुसते ही उसे दुर्गावती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अंगद राय ने गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के रहने वाले पप्पू उर्फ महंत गिरी को गवाही ना देने धमकी दी थी। जिसकी गवाही 14 मार्च 2023 को होनी थी। मामला गाजीपुर जिले में दर्ज हुई थी। गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली थी और इस धमकी को लेकर महंत गिरि ने ऊपर तक गुहार लगाई। गाजीपुर एसपी के पास भी उन्होंने गुहार लगाई। गाजीपुर एसपी के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस की दबिश अंगद राय पर बढ़ने लगी जिसके बाद अंगद उत्तर प्रदेश छोड़कर फरार हो गया।
हालांकि बिहार में घुसते ही दुर्गावती थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस ने उसे धड़ दबोचा। उसके पास से शराब की बोतल भी बरामद किया गया। अंगद को लग गया था कि फिलहाल यूपी में रहना उसके लिए मुनासिब नहीं है. वह काफी डर गया था कि कही यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दे। खुद पर इस खतरे को देखते हुए वह यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में जा घुसा लेकिन बिहार पुलिस को इस बात की भनक लग गयी और कार्रवाई करते हुए यूपी के शूटर अंगद को गिरफ्तार कर लिया।