अपराधियों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर को मारी गोली, 1.17 लाख रुपये भी लूटा

अपराधियों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर को मारी गोली, 1.17 लाख रुपये भी लूटा

BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार दी और एक लाख 17 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये। आनन-फानन में घायल पेट्रोल पंप के मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंतीचक थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास ओरियप पैट्रोल पंप के मैनेजर विनय दुबे पैसा लेकर जा रहे थे तभी बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटपात शुरू कर दिया जिसका मैनेजर विनय दुबे ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी।


घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची अंतीचक थाना पुलिस ने घायल मैनेजर को इलाज के लिए भागलपुर भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। गौरतलब है कि भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में लगातार लूट और डकैती समेत कई बड़े आपराधिक मामले सामने आ रहे है लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। आज फिर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को अपना निशाना बनाया।