CHAPRA: अपहरण के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की घटना के बाद मृतका की मां शोभा देवी ने छपरा के डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। सारण के डोरीगंज थाने में 31 जुलाई 2024 को मृतका की मां ने एफआईआर दर्ज कराया। मृतक छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 स्थित जलालपुर निवासी सुधार कुमार यादव और शोभा देवी का बेटा था।
28.07.24 को करीब 08:00 बजे रात्रि के बीच उनका 18 वर्षीय पुत्र टार्जन कुमार उर्फ छोटू को जलालपुर के ही झगरू राय का बेटा अभिषेक उर्फ मनीष कुमार बहला-फुसलाकर घर से बहला- फुसलाकर लेकर जा रहा था, जब मां की नजर पड़ी तो उसने पूछा कि कहां जा रहे हो तब बताया कि पानी प्लान्ट पर लेकर जा रहे है। पानी प्लान्ट टार्जन का अपना है। जो घर से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित है। जब 1 घंटा बाद भी टार्जन घर पर नहीं आया तब उनकी मां शोभा देवी ने अपने दूसरे बेटे गोलु से कहाँ कि जाकर वाटर प्लांट पर देखो की टार्जन उर्फ छोटु कहाँ है। छोटे बेटे ने बताया कि भईया यहां नहीं है। थक हारकर वो घर लौट आया।
टार्जन के पापा देवघर बाबाधाम गये हुए थे घर पर उस वक्त कोई नहीं था। रात ज्यादा होने के बाद टार्जन की मां घर से बाहर नहीं निकल पाई। लेकिन अगले दिन 29.07.24 की सुबह करीब 04:00 बजे उनके बेटे की लाश रेलवे ट्रैक से मिलने की सूचना मिली। बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था।
मृतक की मां ने मृतका की मां ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और अपहरण के बाद हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
1. अभिषेक उर्फ मनीष कुमार पे०-झगरू राय, 2. डब्लु कुमार पे०-जय प्रकाश राय, 3. अडवानी कुमार पे०-अजय राय दोनों सा०-जलालपुर वार्ड नंबर-02, थाना-डोरीगंज, जिला-छपरा, 4. रजनीश कुमार, 5. राजा कुमार पे० रंजीत राय, 6. शंमु कुमार पे०-संतोष राय दोनों सा०-जलालपुर, 7. बंटी कुमार पे०-सुधीर राय, सा०-काजीपुर तीनों थाना- डोरीगंज, 8. अजय राय पे०-स्व० बाके राय सा०-जलालपुर, 9. आकाश कुमार सा०-जुरावर, थाना- अवतारनगर एवं अन्य 06-07 अज्ञात के द्वारा मिलकर मेरे पुत्र का अपहरण करके घर से ले जाकर मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी है। मृतक की मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की भी मांग दोहराई है।
पीड़िता ने बताया कि हमलोग भय में जीवन यापन कर रहे है। हमलोग भय में जीवन यापन कर रहे है। हमलोगों का परिवार काफी लम्बा है। आधा परिवार छपरा में रहता है तथा कुछ लोग गाँव में रहते है। मेरे पुरा परिवार भय में जी रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में मेरे घर में और भी लोगों की हत्या हो सकती है। मेरे पुत्र की हत्या सुनियोजित तरीके से साजिश रचकर की गयी है।