अनुप सिंह हत्याकांड का खुलासा, हथियार-कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, जमीन हड़पने के लिए कराई गयी थी हत्या

अनुप सिंह हत्याकांड का खुलासा, हथियार-कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, जमीन हड़पने के लिए कराई गयी थी हत्या

MOTIHARI: अनुप सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। सुगौली थानान्तर्गत एन०एच०-27 पर इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सहित चार अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।


बता दें कि 11 फरवरी को सुगौली एन०एच०-27 निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास अनुप सिंह की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने जांच के निर्देश दिये जिसके बाद जांच टीम का गठन किया गया और आज इस मामले का उद्भेदन हुआ। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 


सदर एएसपी शिखर चौधरी, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में शिवम कुमार,सौरभ कुमार और श्रवण कुमार को सीतामढ़ी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। 


वही स्कॉर्पियों, हथियार, कारतूस बरामद किया गया है। हरैया ओ०पी० अन्तर्गत विशाल सिंह के घर से हथियार बरामद किया गया। हत्या के संबंध में पूछे जाने पर पता चला कि जमीन हड़पने के उद्धेश्य से संतोष सिंह ने अपने भतीजे के माध्यम से इस घटना अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।