डीएम के निर्देश पर तीन अंचलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जमकर वसूले फाइन

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 30 Jun 2019 09:31:04 PM IST

डीएम के निर्देश पर तीन अंचलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जमकर वसूले फाइन

- फ़ोटो

PATNA: पटना जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर राजधानी के तीन अंचलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने कई बाइक को जब्त किया साथ ही फाइन भी वसूले. तीन अंचलों में चला अभियान राजधानी के तीन अंचलों नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल और कंकड़बाग अंचल में यह अभियान चलाया गया. कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान टीम ने सात बाइक, चार कार और दो ठेले को जब्त किया. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ टीम ने करीब 26 रुपए फाइन के तौर पर वसूले. कई सामानों को किया जब्त वहीं नूतन राजधानी अंचल के एक्जीबिशन रोड इलाके में इस अभियान के तहत कई अतिक्रमण को हटाया गया और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ टीम ने करीब 29 हजार रुपए फाइन के तौर पर भी वसूले. फाइन भी वसूले वहीं पाटलिपुत्र अंचल के तहत राजाबाजार इलाके में अतिक्रमण  हटाओ अभियान चलाया गया.  इस दौरान सड़क के किनारे खड़े कई वाहनों को जब्त किया गया साथ ही करीब  15 हजार फाइन के तौर पर वसूले.