BHAGALPUR: बिहार में परीक्षा के दौरान कई अतरंगी मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच भागलपुर के टीएमबीयू से ऐसे कई आंसरशीट मिले हैं, जिसे देखकर टीचर भी हैरान हैं। दरअसल, भागलपुर के टीएमबीयू में पार्ट वन आंसरशीट की चेकिंग चल रही है। इस दौरान गजब किस्से सामने आ रहे हैं। कई छात्र-छात्राओं ने क्वेश्चन का आंसर देने के बजाय अजीबोगरीब बात लिख डाली है। एक छात्र के उत्तरपुस्तिका में लिखा है, ‘तेरे घर से सामने, एक घर बनाऊंगा...’। आपको बता दें, ये गाना मो. रफी का है, जिसे छात्र ने अपने उत्तरपुस्तिका में लिखा है। आगे ऐसी कई कॉपियां मिली, जो बेहद दिलचस्प है।
कई छात्रों को जब क्वेश्चन का सटीक आंसर नहीं समझ आया तो उन्होंने अपने दिल की बात लिख दी। कई उत्तरपुस्तिका में शेर-ओ-शायरी लिखा है तो कई कॉपियां ग़ज़ल से भरी हुई है। इसे पढ़कर खुद प्रोफेसर भी हैरान हैं।
आपको बता दें, एक छात्रा की कॉपी में लिखा है, मेरी शादी होने वाली है, प्लीज पास कर दीजिये। शिक्षक को सबसे ज्यादा हैरानी उस वक्त हुई जब कई अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में हिन्दी का गाना लिखा हुआ मिला। टीएनबी कॉलेज भागलपुर के केमेस्ट्री विभाग के शिक्षक डा. राजीव सिंह ने कहा कि इससे पहले की परीक्षाओं में इस तरह के बहुत कम ही मामला सामने आते थे। लेकिन, अब यह सामान्य हो गया है। इस बार तो सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। आंसरशीट में अलग-अलग तरह के जवाब लिखा गए हैं।