PATNA : रविवार को अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से "बिहार शौर्य सम्मान" का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बिहार के 38 जिलों के कुल 25 होनहार लोगों को सम्मानित किया जायेगा, जो बिहारियों के लिए शिक्षा, भोजन और बुनियादी रोजगार का अवसर मुहैया करते हैं.
यह कार्यक्रम 21 मार्च यानी कि कल ही राजधानी पटना के होटल पनास में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बिहार के 38 जिलों के कुल 25 होनहार लोगों को "बिहार शौर्य सम्मान" सम्मानित किया जायेगा. आपको बता दें कि अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन हेल्थ, एनर्जी, लर्निंग एंड पेरेंटहुड में पहल करने वालों का एक गैर लाभकारी कल्याण संगठन है.
अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन के स्थापना के अवसर पर "बिहार शौर्य सम्मान" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मान का यह पहला सीजन है. कार्यक्रम की शुरुआत होटल पनास में सुबह साढ़े 11 बजे से होगी, जिसमें कई लोग शिरकत करेंगे. कई गरिमामयी अतिथि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो लोगों को सम्मानित करेंगे.