ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी

आशुतोष ने राष्ट्रीय जन जन पार्टी की घोषणा, युवाओं और किसानों को लेकर है खास फोकस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 May 2020 01:31:10 PM IST

आशुतोष ने राष्ट्रीय जन जन पार्टी की घोषणा, युवाओं और किसानों को लेकर है खास फोकस

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में सामाजिक संगठन चलाने वाले आशुतोष कुमार राजनीति में एंट्री ले ली है. आशुतोष ने आज राष्ट्रीष्य जन जन पार्टी की घोषणा कर दी है. कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी बिहार के तमाम युवा बेरोजगार किसान मजदूरों की समर्पित पार्टी है जो कि जातिवाद और तुष्टीकरण से उठकर विकास पर काम करेगी.



आशुतोष ने कहा कि पिछले एक दशक से बिहार में नए और मजबूत राजनैतिक विकल्प की मांग को लेकर निरंतर कोई न कोई आंदोलन देखने को मिलता रहा है इससे यह स्पष्ट है कि बिहार के युवा किसान और मजबूत पिछले 30 वर्षों से खुद को ठगा महसूस कर रहा है. पिछले वर्ष आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 7 नवंबर को पटना गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ स्वर्णो के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें लाखों किसान व युवाओं ने भाग लिया पांच सूत्री मांगों के लिए सरकार को 6 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था. 6 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद सरकार ने जन आक्रोश को तवज्जों देना ठीक नहीं समझा तब जाकर सर्व समाज के कहने पर आज राजनैतिक दल के गठन के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है.


आशुतोष ने कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी बिहार के तमाम युवा बेरोजगार किसान मजदूरों की समर्पित पार्टी है. जो कि जातिवाद और तुष्टीकरण से उठकर विकास पर काम करेगी और बिहार से पलायन रोकने पर प्रमुखता से कार्य करेगी.  जहां तक विचारधारा की बात है तो हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारा एकमात्र विचारधारा है वह है विकास. आज बिहार के हर तबके में आक्रोश है. वे इस जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से ऊपर उठना चाहते हैं. आजादी के बाद बिहार एक तरफ भारत के सबसे विकासशील राज्यों में था और श्री बाबू के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कर रहा था वहीं उनके बाद समाजवाद के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने वालों ने बिहार को बेरोजगार पैदा करने वाली फैक्ट्री के रूप में परिवर्तित कर दिया. बिहार के युवाओं में वह कौशल है उनके बलबूते  देश-विदेश में ख्याति अर्जित करते हैं और देश प्रदेश का नाम रोशन करते हैं.  इन युवाओं के लिए बिहार में कोई सुविधा मुहैया कराने का नाम नहीं लेती है. इस टूट-फूट और जातिवाद के परंपरा को तोड़ते हुए हम सर्व समाज से अपील करेंगे कि आप अगर बिहार तथा खुद का उत्थान चाहते हैं तो आप को खोखला करने वाले नेताओं के सबसे पहले दरकिनार करना होगा. हमारे साथ बिहार के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. हमारी पार्टी का उद्देश्य बिहार के किसानों को बिचौलियों मुक्त करना है. हम पंजाब के तर्ज पर हम किसान से सीधा अनाज की खरीदारी करेंगे. 

आशुतोष ने कहा कि गरीब को गरीब करने में बहुत बड़ा हाथ है जातिगत आरक्षण का है जिसका नतीजा है कि इस योजना का लाभ गरीब को ना मिलकर उस जाति के संपन्न लोगों को मिल रहा है इसलिए हमारा मुद्दा साफ है कि हम आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहते हैं. जिससे कि समाज के हर तबके के गरीब को लाभ मिल सके.