Bihar Assembly Result : : NDA को मिला ऐतिहासिक जनादेश, 33 राजपूत उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत; यहां देखें सभी विजेताओं की पूरी सूची Bihar Politics: मुकेश सहनी ने NDA को मिले जनादेश का किया सम्मान, बोले- पूरी मजबूती के साथ फिर से जनता के बीच जाएंगे Bihar Politics: मुकेश सहनी ने NDA को मिले जनादेश का किया सम्मान, बोले- पूरी मजबूती के साथ फिर से जनता के बीच जाएंगे Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025 के नतीजों ने RJD में बढ़ाई दोहरी चिंता, 2030 तक खाली हो सकता है राज्यसभा में पार्टी का खाता; समझिए आखिर ऐसा क्यों ECI Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में ना सिर्फ कैंडिडेट बल्कि आयोग को भी मिली बड़ी जीत, समझीए कैसे हासिल हुई यह सफलता Election Commission Bihar : बिहार वोटर लिस्ट में 3 लाख नाम कैसे बढ़े? कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग ने दिया बड़ा स्पष्टीकरण; जानिए क्या कहा Bihar Election Result 2025: जानिए बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले विधायक का नाम, जेलबी छानने वाले नेता जी भी महज दो अंकों से जीत पाए Bihar Election 2025 : चिराग पासवान ने राजू तिवारी को बनाया LJP(R) विधायक दल का नेता, बिहार में 19 सीटों की जीत से बढ़ा राजनीतिक कद Bihar Election Result 2025: मोदी-नीतीश की जोड़ी हुई हीट फिर भी बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री जी; जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ Life Style: अगर आपकी त्वचा पर दिख रही हैं ये समस्याएं, तो सतर्क हो जाइए! वरना हो सकती है किडनी की बीमारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 May 2020 01:31:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में सामाजिक संगठन चलाने वाले आशुतोष कुमार राजनीति में एंट्री ले ली है. आशुतोष ने आज राष्ट्रीष्य जन जन पार्टी की घोषणा कर दी है. कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी बिहार के तमाम युवा बेरोजगार किसान मजदूरों की समर्पित पार्टी है जो कि जातिवाद और तुष्टीकरण से उठकर विकास पर काम करेगी.
आशुतोष ने कहा कि पिछले एक दशक से बिहार में नए और मजबूत राजनैतिक विकल्प की मांग को लेकर निरंतर कोई न कोई आंदोलन देखने को मिलता रहा है इससे यह स्पष्ट है कि बिहार के युवा किसान और मजबूत पिछले 30 वर्षों से खुद को ठगा महसूस कर रहा है. पिछले वर्ष आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 7 नवंबर को पटना गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ स्वर्णो के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें लाखों किसान व युवाओं ने भाग लिया पांच सूत्री मांगों के लिए सरकार को 6 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था. 6 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद सरकार ने जन आक्रोश को तवज्जों देना ठीक नहीं समझा तब जाकर सर्व समाज के कहने पर आज राजनैतिक दल के गठन के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है.

आशुतोष ने कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी बिहार के तमाम युवा बेरोजगार किसान मजदूरों की समर्पित पार्टी है. जो कि जातिवाद और तुष्टीकरण से उठकर विकास पर काम करेगी और बिहार से पलायन रोकने पर प्रमुखता से कार्य करेगी. जहां तक विचारधारा की बात है तो हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारा एकमात्र विचारधारा है वह है विकास. आज बिहार के हर तबके में आक्रोश है. वे इस जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से ऊपर उठना चाहते हैं. आजादी के बाद बिहार एक तरफ भारत के सबसे विकासशील राज्यों में था और श्री बाबू के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कर रहा था वहीं उनके बाद समाजवाद के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने वालों ने बिहार को बेरोजगार पैदा करने वाली फैक्ट्री के रूप में परिवर्तित कर दिया. बिहार के युवाओं में वह कौशल है उनके बलबूते देश-विदेश में ख्याति अर्जित करते हैं और देश प्रदेश का नाम रोशन करते हैं. इन युवाओं के लिए बिहार में कोई सुविधा मुहैया कराने का नाम नहीं लेती है. इस टूट-फूट और जातिवाद के परंपरा को तोड़ते हुए हम सर्व समाज से अपील करेंगे कि आप अगर बिहार तथा खुद का उत्थान चाहते हैं तो आप को खोखला करने वाले नेताओं के सबसे पहले दरकिनार करना होगा. हमारे साथ बिहार के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. हमारी पार्टी का उद्देश्य बिहार के किसानों को बिचौलियों मुक्त करना है. हम पंजाब के तर्ज पर हम किसान से सीधा अनाज की खरीदारी करेंगे.
आशुतोष ने कहा कि गरीब को गरीब करने में बहुत बड़ा हाथ है जातिगत आरक्षण का है जिसका नतीजा है कि इस योजना का लाभ गरीब को ना मिलकर उस जाति के संपन्न लोगों को मिल रहा है इसलिए हमारा मुद्दा साफ है कि हम आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहते हैं. जिससे कि समाज के हर तबके के गरीब को लाभ मिल सके.