अनियंत्रित ट्रक ने लिया मां-बेटी की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH जाम

अनियंत्रित ट्रक ने लिया मां-बेटी की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH जाम

KAIMUR : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला कैमूर से जुड़ा हुआ आ रहा हैं।  जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल बताया जा रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के कैमूर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास हुआ है।  जहां  एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां और 3 साल की बेटी को रौंद दिया। जिससे  मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना में बाइक चला रहे महिला के जीजा को हल्की  चोट आई है। जिसका इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।  इधर, इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। 


बताया जा रहा है कि, इस घटना में मृत महिला ट्रक की पहचान हरिहरपुर गांव की मुन्ना सिंह की 24 वर्षीय पत्नी किरण देवी, और उनकी 3 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। महिला के भाई ने बताया कि बहन पिता के श्राद्ध में अपने मायके आई थी। वह बाजार से कुछ सामान लाने बाइक से अपने जीजा के साथ मोहनिया जा रही थी तभी मोहनिया के पटना मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, इस घटना के बाद आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 2 को जाम कर ट्रक का शीशा तोड़ दिया और जमकर नारेबाजी की है। हालांकि, इस घटना का आरोपी ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि, हाईवे चौड़ीकरण करने के चक्कर में एनएचएआई स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर लगाना भूल चुके हैं। जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी ह। वहीं सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया तब जाकर गाड़ियों कि आवाजाही शुरू हुई है। इस घटना को लेकर मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार का कहना है कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है। वहीं मामले में डीएम के स्तर से परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने का प्रावधान है ,इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।