अनिल कपूर ने दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिश्ते को लेकर दिया हिंट, कही ये बात

अनिल कपूर ने दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिश्ते को लेकर दिया हिंट, कही ये बात

DESK : दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशन की बात किसी से भी नहीं छिपी है. भले ही दोनों सलेब्स अपने रिश्ते को लेकर अभी पब्लिक नहीं हुए हैं. लेकिन उनकी नजदीकियों और साथ ही उनकी बॉन्डिंग देखकर कोई उनके रिलेशनशिप की बात को कोई झुठला भी नहीं सकता है. अब इस रिश्ते का अनिल कपूर ने भी पर्दाफाश कर दिया है. हालंकि अनिल कपूर ने गलती से ही 'द कपिल शर्मा शो' में कुछ जवाब देने के दौरान इस रिश्ते की पोल खोल दी. 


इन सबके अलावा भी अनिल कपूर ने बहुत सारी मजेदार बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग को अपनी तरफ लाना चाहेंगे. साथ हीं जब उनसे पूछा गया कि वे किस सेलेब्रिटी का वार्डरोब चुराना चाहेंगे तो इसपर अन‍िल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे अमिताभ बच्चन के सारे कपड़े चुरा लेंगे. हालांकि बाद में अन‍िल ने सफाई देते हुए कि वे जानना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन इतने सालों से हिंदुस्तान के महान कलाकर हैं, तो उनके पास पता नहीं कितने कपड़े होंगे. 


वहीं अगर हम बात करें दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की, तो खबर थी कि दोनों साथ में मालदीव वेकेशन पर गए हुए थे. सोशल मीड‍िया पर वायरल उनकी तस्वीरें मालदीव से थीं. दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया था. शो में कप‍िल, अन‍िल कपूर से पूछते हैं कि वो कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस हैं जिसके किचन में जाकर आप उनके खाने की रेसिपी चुराना चाहेंगे. इस चीज़ पर अन‍िल जवाब देते हैं टाइगर श्रॉफ, साथ ही आगे वो कहते हैं- "उसकी वो दिशा पाटनी के साथ जब मैं काम कर रहा था तब मैंने सोचा कि टाइगर के साथ तो काम करने का मौका नहीं मिला है अब तक पर दिशा जी के साथ मैं काम कर चुका हूं". इतना कहने के तुरंत बाद ही अन‍िल अपनी कही हुई बात पर कवर अप करते हुए कहते हैं- "टाइगर और दिशा की अच्छी दोस्ती है तो मैंने दिशा की ही डायट ले ली."