DESK : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आखिरकार दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेडर कर दिया. पटना की एक्टिव पुलिस 7 दिनों नें अनंत सिंह के परछाईं तक भी नहीं पहुंच पाई. लेकिन अनंत सिंह ने सरेंडर से पहले सब कुछ सेट कल लिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=IU1OsFFJq8c&feature=youtu.be
पटना पुलिस के FIR में बड़ा लूप होल
फरार चल रहे अनंत सिंह ने 7 दिनों में सबकुछ सेट कर लिया. बड़े-बड़े वकीलों से राय मशविरा करने के बाद अनंत सिंह ने सरेंडर करने का प्लान बनाया. अनंत सिंह के वकीलों ने पटना पुलिस के FIR को बारिकी से देखा. FIR देखने के बाद अनंत सिंह के वकीलों को पटना पुलिस के एफआईआर में बड़ा लूप होल मिल गया है. पटना पुलिस को अनंत सिंह के नदवां गांव के घर में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान दो स्वतंत्र साक्षी की जरूरत पड़ी तो पुलिस ने अपने ही महकमे के दो पुलिस वालों को साक्षी गवाह बना डाला. अनंत सिंह के वकील इसे बड़ा लूप होल मान रहे हैं. अब देखना है कि अनंत सिंह के वकील इस मुद्दे को कोर्ट में कितनी प्रमुखता से रख पाते हैं.
अनंत सिंह के वकीलों ने कर ली पूरी तैयारी
अनंत सिंह की वकीलों ने पूरी तैयारी कर ली है. अनंत सिंह के वकील पटना पुलिस के एफआईआर के हर पहलु को गौर से देख रहे हैं. अंदरखाने से जो खबर आर रही है उसके मुताबिक अनंत सिंह के वकीलों ने पूरी तैयारी कर ली है.