1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 07:24:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। बेउर जेल में बंद अनंत सिंह की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई जिसके बाद जेल प्रशासन इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच लेकर गया। अनंत सिंह सर्वाइकल पेन से पीड़ित हैं।
मोकामा विधायक को गुरुवार के दिन सर्वाइकल की वजह से असहनीय दर्द झेलना पड़ा। दर्द से कराह रहे अनंत सिंह ने इसकी शिकायत जेल प्रशासन से की। विधायक अनंत सिंह का पहले जेल में ही उपचार किया गया लेकिन कोई राहत नहीं मिलता देख बाद में उन्हें पीएमसीएच भेजा गया। पीएमसीएच में ऑर्थो डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने अनंत सिंह का चेकअप किया और उन्हें दवाएं दीं। थोड़ी देर तक अनंत सिंह को पीएमसीएच में रखा गया दर्द से राहत मिलने के बाद उन्हें वापस बेउर जेल ले जाया गया।
आपको बता दें कि अपने खिलाफ कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह इन दिनों बेऊर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह की पेशी पटना की निचली अदालत में लगातार हो रही है उन्हें अब तक कोर्ट से बेल नहीं मिला है।