PATNA: देश के दिग्गज कारोबारी व प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से मुंबई में धूमधाम के साथ हो रही है। इस शादी में शामिल होने के लिए गेस्ट भी पहुंच चुके हैं। इस शाही शादी में शामिल होने के लिए लालू परिवार के लिए मुकेश अंबानी ने चार्टर्ड विमान पटना भेजा था।
इस विमान में सवार होकर पूरा परिवार मुंबई के लिए रवाना हुए। लालू परिवार के लिए चार्टर्ड विमान भेजे जाने पर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव से पूछा कि वह पूरे परिवार के साथ कहां जा रहे हैं। इस संबंध में लोगों को जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि आप मंगल मनाने कहां जा रहे हैं।
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के पुराने बयानों की याद ताजा करा दी। उन्होंने कहा कि आपने तो अंबानी और अडाणी के खिलाफ काफी कुछ बोला था। याद है ना..उन्होंने तेजस्वी को सदन में दिये गये भाषण की भी याद ताजा करवा दी। जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि वो चार्टर्ड विमान का इस्तेमाल नहीं करते हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि आज उसी चार्टर्ड विमान का प्रयोग पूरा परिवार कर रहा है।
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव के वक्त राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव अंबानी और अडाणी के खिलाफ माहौल बनाते थे। लेकिन आज अंबानी के निमंत्रण पर वही लोग चार्टर्ड विमान से जा रहे हैं। नेताओं के कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। कोई बात नहीं जनता सब देख रही है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग अडानी और अंबानी पर सवाल उठाते थे, आज अडानी अंबानी के चार्टर विमान से पूरा परिवार सज धजकर कहां जा रहा है? उनको बताना चाहिए कि उनकी करनी और कथनी में समरूपता क्यों नहीं है। किसी के शादी ब्याह में किसी के जाने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन जो लोग आडानी-अंबानी पर सवाल उठाकर देश और राज्य की जनता को भ्रमित करते थे और लोगों को बरगलाते थे वह पूरे परिवार सज-धजकर बारात निकले हैं।
उन्होंने लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा में यही तेजस्वी यादव कहते थे कि यह अडानी-अंबानी का चार्टर विमान नहीं है और आज जिसके विमान से मुंबई जा रहे हैं। उन्हें बिहार के लोगों को बताना चाहिए। जनता को भ्रमित मत करिए, बिहार की जनता आपके चेहरे को देख चुकी है। करनी कथनी में कहीं कोई समरूपता नहीं है।