आनंद मोहन मसले पर मुकेश सहनी जल्द करेंगे बैठक, VIP ने कहा- सजा से बरी करना राज्य सरकार का फैसला

आनंद मोहन मसले पर मुकेश सहनी जल्द करेंगे बैठक, VIP ने कहा- सजा से बरी करना राज्य सरकार का फैसला

PATNA: पूर्व सांसद व बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। बिहार सरकार ने रिहाई के आदेश पर मुहर लगा दी है। नीतीश सरकार ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब वे स्थायी रूप से जेल से बाहर निकलेंगे। अभी पेरौल खत्म होने के बाद वे फिर से सहरसा जेल में चले गये हैं। जेल में आने के बाद रिहाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है। आनंद मोहन की रिहाई के आदेश पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को सजा से बरी करना राज्य सरकार का फैसला है। हमारी पार्टी जल्द इसे लेकर बैठक करेगी।


विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अभी किसी काम के सिलसिले में राज्य से बाहर हैं। उनके पटना लौटने के बाद वीआईपी आनंद मोहन मामले को लेकर बैठक करेंगी। मुकेश सहनी की अध्यक्षता में पटना में यह बैठक होगी। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। 


उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी वीआईपी की नींव ही गरीबों, दलितों, शोषितों के विश्वास और समर्थन पर टिकी है, हमारे आदर्श बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर हैं, वीरांगना फूलन देवी हैं, जिन्होंने समाज में गरीबों और दलितों के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी।