ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह ने वोटिंग करते ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा - हर बुर्का पहने लोगों की हो जांच,सिन्हा ने भी किया मतदान Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान में इतनी महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 18 जिलों के कितने पोलिंग बूथ पर हो रही है वोटिंग? Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, सम्राट और गिरिराज के अलावा BJP के कई सीनियर लीडर ने किया मतदान; पहली बार पोलिंग बूथ मिल रही यह सुविधा Bihar Election 2025 :बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में बाहुबली नेताओं के बीच रोमांचक मुकाबला, मोकामा और दानापुर सीटें प्रमुख Bihar Election 2025: बिहार में शुरु हुआ मतदान, आपके भी बूथ पर हो रही गड़बड़ी, तो ऐसे करें शिकायत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर दिख रही है भारी भीड़ Bihar Election 2025: दोनों उपमुख्यमंत्रियों की साख दांव पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिष्ठा बनी चुनौती; तेजस्वी के भी भविष्य का होगा फैसला Bihar Election 2025: पहले चरण में आधे बिहार की किस्मत आज EVM में बंद होगी, 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी

आनंद मोहन को लेकर BJP ने महागठबंधन पर बोला हमला, नितिन नवीन ने कहा..सुशासन और जंगलराज में दिखने लगा फर्क

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Aug 2022 02:07:08 PM IST

आनंद मोहन को लेकर BJP ने महागठबंधन पर बोला हमला, नितिन नवीन ने कहा..सुशासन और जंगलराज में दिखने लगा फर्क

- फ़ोटो

PATNA: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन भले ही सहरसा जेल में बंद हों लेकिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही वे पटना में नजर आएं। सोशल मीडिया पर उनका फोटो भी वायरल हो रहा है। इसे लेकर बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने महागठबंधन की सरकार को घेरा है। महागठबंधन की नई सरकार पर हमला बोलते हुए नितिन नवीन ने कहा कि सुशासन और जंगलराज में फर्क दिखने लगा है। 


नीतीश कुमार जंगलराज के साथ आए तो जेल के अंदर बैठा व्यक्ति भी पटना की सड़कों पर घुम रहा है। घर में बैठकर खाना खा रहा है। पटना में  परिवार और कार्यकर्ताओं से मिल रहा है। नीतीश कुमार की दशा और दिशा दोनों दिखाई देने लगी है। नीतीश कुमार इतने मजबूर हो गये है कि मजबूरीवश अपराधियों को खुला छोड़ रहे हैं। 


बिहार के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता नितिन नवीन से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश जी कल तक आपके साथ थे तब ठीक थे और आज महागठबंधन में शामिल हो गये तो गलत कैसे हो गये? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश जी जब हमारे साथ थे तब अपराधी जेल के अंदर होता था अब जब नीतीश जी जंगलराज के लोगों के साथ आ गये हैं तो अपराधी जेल के बजाय घर में बैठकर खाना खाता है। 


बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि अराजकता और जंगलराज बिहार में अब शुरू हो गया है। सरकार बदलने से मंशा बदल जाती है। जंगलराज और सुशासन में फर्क भी दिखने लगा है। अटल जी के साथ संघर्ष में रहे तो नीतीश कुमार में सुशासन के प्रतीक दिखने लगा था और अब जंगलराज के साथ आए तो जेल के अंदर बैठा व्यक्ति जेल के बाहर घुम रहा है। दशा और दिशा नीतीश कुमार की दिख रही है। कितने मजबूर हो गये है नीतीश कुमार कि मजबूरीवश अपराधियों को भी खुला छोड़ रहे हैं। 


गौरतलब है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। बाद में ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था तभी से आनंद मोहन जेल बंद में हैं। भले ही आनंद मोहन सहरसा जेल में बंद हों लेकिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही वे पटना में नजर आएं। 


दरअसल आनंद मोहन को एक केस में पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया गया था। रक्षाबंधन के दिन आनंद मोहन पुलिस अभिरक्षा में पटना में ही थे। पटना के पाटलिपुत्रा स्थित आवास पर वे पहुंचे थे। सहरसा जेल में होने के बजाय पुलिस की सुरक्षा में आनंद मोहन घर पर थे और परिवार और कार्यकर्ताओं से मिलते नजर आए थे।