ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Apr 2023 02:13:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के लिए बिहार सरकार ने अजीबो-गरीब खेल कर दिया. दरअसल आनंद मोहन की रिहाई को सही ठहराने के लिए राज्य सरकार ने उनके साथ साथ कुल 27 कैदियों की जेल से रिहाई का आदेश जारी किया है. अब पता चल रहा है कि राज्य सरकार ने हड़बड़ी में ऐसे कैदी की भी रिहाई का आदेश जारी कर दिया जिसकी मौत महीनों पहले हो चुकी है.
मृतक की रिहाई
आनंद मोहन की रिहाई के लिए बिहार सरकार के विधि विभाग ने 24 जून को नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने 27 ऐसे कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है जो 14 साल की कैद की सजा काट चुके हैं. सरकार की सूची में 11वें नंबर पर आनंद मोहन का नाम है. लेकिन इसी सूची में 15वें नंबर पर कैदी पतिराम राय का भी नाम है. सरकारी आदेश के मुताबिक 1988 में उम्र कैद की सजा पाने वाले पतिराम राय बक्सर के ओपेन जेल में बंद हैं औऱ उनकी उम्र 93 साल हो चुकी है. उन्हें उम्र कैद की सजा से रिहाई का आदेश पारित किया गया.
फर्स्ट बिहार ने कैदियों की रिहाई को लेकर बक्सर ओपेन जेल के अधीक्षक राजीव कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश पर बक्सर ओपेन जेल से पांच कैदी को रिहा करना था. लेकिन इसमें से एक कैदी पतिराम राय की मौत पिछले ही साल हो चुकी है. तकरीबन 6 महीने पहले यानि पिछले साल नवंबर में ही पतिराम राय की मौत हो गयी थी. जेल अधीक्षक ने बताया कि पांच में से बाकी बचे चार कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी है. इनमें से तीन की रिहाई आज हो गयी. वहीं, रामाधार राम को उम्र कैद के साथ साथ अर्थ दंड की भी सजा मिली थी. उन्होंने अर्थ दंड जमा नही किया था. लिहाजा उनकी रिहाई नहीं की गयी है. अर्थदंड जमा करने पर उनकी भी रिहाई कर दी जायेगी.