Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Apr 2023 08:24:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: डीएम हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन की रिहाई पर देश भर में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए नीतीश कुमार अपने साथ किताब और फोटो दोनों लेकर घूम रहे थे. नीतीश कुमार आज एक कार्यक्रम से बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेरा. पूछा आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा वह हम उनके ही शब्दों में आपके सामने रख रहे हैं. सारे शब्द वही और वैसे ही हैं, जैसे नीतीश कुमार ने बोला..
नीतीश कुमार बोले-“जेल से छुट्टी मिलती है. ये जरा बताइये न..एक आदमी के बारे में इतनी बात बोली जा रही है, इ हमको आश्चर्य लग रहा है. इसमें कौन सी ऐसी बात है..ऐसा कुछ नहीं है और इसके बारे में आप अच्छी तरह से जान लीजिये कि राज्य सरकार के चीफ सेक्रेट्री साहब ने कल ही सारी बातें बता दी है.”
नीतीश ने केंद्र सरकार की किताब निकाली
नीतीश कुमार आनंद मोहन पर जवाब देने के लिए अपने साथ किताब लेकर चल रहे थे. उन्होंने केंद्र सरकार का मॉडल विजन मैनुअल दिखाते हुए कहा-“ लेकिन अगर आप लोग इसको जानना चाहते हैं..जरा बताइये. आप सोच लीजिये, ये जो है केंद्र का जो घोषित हुआ था. आप समझ लीजिये, जो भी है. जो मॉडल विजन मैऩुअल 2016 में जारी हुआ केंद्र सरकार से. तो जरा देख तो लीजिये, ये 16 वाला है. इस कागज को देख लीजिये. कि आपको पता चलेगा क्या कि कोई आईएएस ऑफिसर का मामला हुआ तो उसमें उसको सब दिन रहने का प्रावधान है इसमें?”
15 साल हो गया तो हो गया
नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसा कानून और कौन राज्य में है. बिहार में था. लेकिन ये जब देखा गया कि ये है ही नहीं इसमें तो खत्म कर दिया गया. बताइये तो कितना दिन हो गया उसका. 15 साल से भी ज्यादा हो गया उसका. तो हो गया. और सब तरफ से राय लेकर किये हैं. बिहार में अब तक 2017 से अब तक 22 बार परिहार पर्षद का बैठक हुआ और 698 कैदियों को छोडा गया. और आप सोंच लीजिये कितनी बार केंद्र से ही आया है. आप समझिये कि 26 तारीख को, 26 जनवरी को, 15 आगस्त को औऱ बापू के जन्मदिवस पर, उन सब में कितने लोगों को छोड़ा जाता है.
नीतीश ने कहा- बिहार में था त बिहार में इसको खत्म कर दिया गया तो क्या दिक्कत है. (आईएएस के हत्यारे को नहीं छोडने का प्रावधान). आप जरा बताइये कि कोई डिफरेंस होना चाहिये. क्या सरकारी अधिकारी की हत्या और सामान्य आदमी की हत्या दोनों में फर्क रहना चाहिये. आज तक कहीं होता है. 27 का हुआ है त एक ही पर चर्चा हो रही है. किस बात पर चर्चा हो रही है. इसका तो कोई मतलब नहीं है.
सुशील मोदी की तस्वीर दिखायी
नीतीश कुमार अपने साथ सुशील मोदी की तस्वीर लेकर भी चल रहे थे. उन्होंने सुशील मोदी की आनंद मोहन के साथ तस्वीर दिखाते हुए कहा-इ आप लोग जरा फोटो देख लीजिये. जो बोल रहे हैं उनका कब का है. फोटुआ देख लीजिये. देख लीजिये कब का है.ये मांग कर रहे थे. कब-इसी महीने फरवरी में. त पूरा का पूरा देख न लीजिये. हमको तो आश्चर्य होता है. सब लोग इसका मांग करते थे. जब हो गया है तो विरोध कर रहे हैं.
नीतीश ने कहा कि 2016 में केंद्र ने बनाया था उसमें प्रावधान ही नहीं है. त बिहार में हट गया. सबके लिए बराबर हो गया. इसको ले कर के कोई विरोध करने का तुक ही नहीं है. हमको समझ में ही नहीं आ रहा है कि दो महीने पहले मांग कर रहे थे और दो महीना बाद विरोध कर रहे हैं.
माले की मांग पर विचार नहीं
जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया कि उनकी सहयोगी पार्टी माले टाडाबंदियों को रिहा करने की मांग कर रही है तो उन्होंने कहा कि किसी पार्टी की मांग का कोई मतलब नहीं है. जो नियम है उसके तहत लोगों को ससमय छोड़ दिया जाता है. ये पॉलिटकिल चीज नहीं है कि इसमें कोई पॉलिटकिल पार्टी बोल रही है. मुख्यमंत्री ने अपने पास देश के कई राज्यों में उम्र कैद के बंदियों की रिहाई का आंकड़ा भी रखा था. उन्होंने सारे राज्यों का आंकड़ा गिनवाया कि सब राज्यों से कम बिहार में रिहाई हुई है.