आनंद मोहन की रिहाई के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना, लवली आनंद ने समर्थकों के साथ बनाई रणनीति

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 07:01:45 PM IST

आनंद मोहन की रिहाई के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना, लवली आनंद ने समर्थकों के साथ बनाई रणनीति

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए आगामी 5 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा  आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक कर नए सिरे से रणनीति बनाई है। लवली आनंद ने फैसला किया है कि आनंद मोहन की रिहाई आनंद के तरफ से आंदोलन जारी रहेगा। 

आगामी 30 जनवरी को आनंद मोहन के तीसरी पुस्तक गांधी का लोकार्पण समारोह भी पटना में आयोजित किया जाएगा। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद ने अपने समर्थकों से संघर्ष का आह्वान किया है। पटना में आज हुई बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। 


बैठक में पूर्व सांसद लवली आनंद ने सरकार पर आरोप लगाया कि आनंद मोहन को साजिश के तहत जेल में रखा गया है। लवली आनंद ने कहा कि आनंद मोहन को ससम्मान जेल से रिहा किया जाए. इसके लिए अब उनके समर्थक अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे।