आनंद मोहन की रिहाई के फैसले पर बोले कुशवाहा, गरीब और असहाय कैदियों के लिए भी नियम बनना चाहिए

आनंद मोहन की रिहाई के फैसले पर बोले कुशवाहा, गरीब और असहाय कैदियों के लिए भी नियम बनना चाहिए

SASARAM: बिहार सरकार ने जेल में सजा काट रहे आनंद मोहन समेत कुल 27 कैदियों की रिहाई का आदेश जारी किया। सरकार के इस आदेश पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा  ने कहा कि सरकार का यह फैसला अपनी जगह ठीक है लेकिन मामूली अपराधों में जेल में बंद हजारों बंदियों के लिए भी सरकार को नरमी बरतनी चाहिए। मामूली कानूनी प्रक्रिया पूरा नहीं करने पर हजारों कैदी अभी भी बिहार के विभिन्न जेलों में बंद हैं। गरीब और असहाय कैदियों के लिए भी सरकार को नियम बनाने चाहिए।


उन्होंने कहा कि हजारों कैदी ऐसे हैं जो मामूली अपराध में भी लंबी-लंबी सजाएं भुगत रहे हैं। कई गरीब और असहाय लोग भी जेल में बंद है। जिनके लिए कोई बेल पिटीशन देने को भी तैयार नहीं है। सरकार को ऐसे कैदियों के लिए भी रियायत देने की जरूरत है। बिहार सरकार को ऐसे मामूली अपराधों में लंबे समय से बंद लोगों के प्रति भी चिंता जाहिर करनी चाहिए और उनके लिए भी कुछ उपाय कर राहत देनी चाहिए। 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि थोड़ा बहुत कानूनी प्रक्रिया पूरा नहीं करने के कारण बहुत से लोग जेल में बंद है, जो बेहद गरीब और असहाय हैं। सरकार को ऐसे लोगों के प्रति भी दया दिखानी चाहिए। उन्होंने डिहरी में सीएम नीतीश कुमार पर भी जुबानी हमला किया तथा कहा कि नीतीश कुमार एक बर्बाद पार्टी के नेता है। उन्होंने खुद अपने हाथों से अपनी पार्टी को बर्बाद कर लिया। यही कारण है कि आज उन्हें देशभर में दूसरे दलों के आगे पीछे घूमना पड़ रहा।