1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Apr 2023 02:48:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 6 महीने के भीतर तीसरी बार पेरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के घर आज जश्न का माहौल है। आज यानी 24 अप्रैल को आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद की इंगेजमेंट होने वाली है। पटना के विश्वनाथ फॉर्म्स में आज चेतन आनंद की सगाई होगी, जिसमें बिहार की सियासत के दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है।
दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को उनके बेटे की शादी के लिए 15 दिनों की पेरोल मिली है। 15 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर आए आनंद मोहन के घर आज खुशी का माहौल है। आज आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई होने वाली है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पटना के विश्वनाथ फॉर्म्स में आज होने वाली इस सगाई में बिहार के तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
इससे पहले बीते 16 अप्रैल को आरजेडी विधायक चेतन आनंद का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ था जबकि 3 मई को देहरादून में उनकी शादी का कार्यक्रम रखा गया है।आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद की शादी राघोपुर की रहने वाली आयुषी सिंह के साथ होने वाली है। आयुषी एमबीबीएस डॉक्टर हैं और फिलहाल मेडिकल में ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले बीते फरवरी महीने में आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी संपन्न हुई थी और उस शादी की चर्चा खूब हुई थी।