MOTIHARI/ SHEOHAR: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब की तस्करी के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मोतिहारी में आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही शिवहर में उत्पाद विभाग की टीम ने 570 बोतल नेपाली सोफिया शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कार एवं ऑटो में छिपाकर शराब को लाया जा रहा था। पुलिस ने दो वाहनों को जब्त किया है।
मोतिहारी के चकिया में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया है जबकि खलासी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक को टोल प्लाजा से पकड़ा है। गिरफ्तार ट्रक चालक पंजाब का रहने वाला है। उसकी पहचान अवतार सिंह पिता धरम सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शराब अमृतसर से लाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक संख्या एच पी 38 एच 3492 को जब्त कर लिया है। ट्रक में पीछे और ऊपरी भाग में आलू लदा हुआ था और बीच में अंग्रेजी शराब रखा गया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है।
वही उत्पाद विभाग की टीम ने 570 बोतल नेपाली सोफिया शराब के साथ शिवहर में शराब के दो अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कार एवं टेंपो में छिपाकर शराब को डिलीवरी करने जा रहे थे। तभी दोनों वाहनों को जब्त किया गया। पिपराही थाना क्षेत्र के त्रिभुआन मीनापुर बलहा बांध पर वार्ड नंबर 4 आशोपुर निवासी स्वर्गीय भिखारी राय के पुत्र श्याम प्रकाश राय को नेपाली सोफिया शराब की 300 एमएल वाली 450 बोतल एवं120 बोतल सोफिया शराब के साथ बसहिया निवासी शिव बच्चन पंडित के पुत्र मुकेश कुमार को पिपराही चौक पर लगी टेंपो के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में मीनापुर बलहा बांध पर लगी बीआर 06(एल)5963 नंबर की कार में एवं पिपराही चौक पर लगी टेंपो में सोफिया शराब छुपाकर रखी होम डिलीवरी के परपस से लेकर कारोबारी जा रहा था उस दौरान मौके पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंचकर शराब माफिया को हिरासत में लिया गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व एसआई सुदामा कुमार ने किया वहीं उक्त टीम में सहायक निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, संजीत कुमार , कमल किशोर कुमार शामिल थे. गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.