अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने दिया यह सम्मान

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Dec 2019 05:54:38 PM IST

अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने दिया यह सम्मान

- फ़ोटो

DELHI:  अमिताभ बच्चन को आज दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया. यह अवार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी. बच्चन ने कहा कि मैं जनता के स्नेह और प्रोत्साहन की वजह से यहां तक पहुंचा हूं. बच्चन खराब तबीयत के कारण 23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का वितरण के दौरान शामिल नहीं हुए थे. सम्मान समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन में बच्चन परिवार की और पत्नी जया और बेटेअभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे. इसके अलावे कई लोग मौजूद थे.

अभी बहुत काम करना बाकी हैं

बच्चन ने कहा अभी भी बहुत काम बाकी है. मुझ पर भगवान की कृपा रही है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है. सबसे ज्यादा भारत की जनता का स्नेह और प्रोत्साहन रहा, जिसकी वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं. बच्चन ने सूचना प्रसारण मंत्रालय और जूरी के सदस्यों के प्रति आभार जताया. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा ''मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया.'' 

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "गर्दन, हैमस्ट्रिंग, पीठ का निचला हिस्सा और कलाई में चोट थी. लंबे समय तक व्यथित बैठा रहा. मुझे बुखार था. डॉक्टर द्वारा आराम करने की सलाह और कोई यात्रा नहीं. नेशनल अवॉर्ड्स को काफी मिस किया.