DELHI: बिहार की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू से अगल होकर नई पार्टी बनाने वाले RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद हैं। नॉर्थ ब्लॉक में दोनों नेताओं की मुलाकात हो रही है। इस सियासी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुशवाहा की वापसी एडीए में हो सकती है।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू से अलग होने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है, हालांकि न तो बीजेपी और ना ही कुशवाहा की तरफ से ही अबतक गठबंधन को लेकर स्पष्ट तौर पर कोई बात कही गई है। आज जब कुशवाहा अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे तो एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
बता दें कि जेडीयू से अलग नई पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों बिहार के विभिन्न जिलों की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान कुशवाहा ने नीतीश सरकार की नाकामियों की जानकारी लोगों दी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की खुलकर तारीफ की थी। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिमा मंडन करते नजर आए। कुशवाहा ने दावा किया था कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और ना ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उनके सामने कोई चुनौतियां है।