संथाल से अमित शाह की हुंकार, झारखंड को नंबर-1 राज्य बनाने का टारगेट, देश हित के मुद्दे पर विपक्ष के पेट में दर्द होता है- अमित शाह

संथाल से अमित शाह की हुंकार, झारखंड को नंबर-1 राज्य बनाने का टारगेट, देश हित के मुद्दे पर विपक्ष के पेट में दर्द होता है- अमित शाह

JAMTADA: झारखंड के संथाल से बीजेपी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. जामताड़ा से बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया है. सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने रघुवर सरकार की तारीफ की और कहा कि 5 साल में रघुवर दास की सरकार ने झारखंड का विकास किया है. अमित शाह ने कहा कि 'केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. राज्य के विकास के लिए मोदी सरकार ने कांग्रेस सरकार की तुलना में ढाई गुना पैसा दिया है.' अमित शाह ने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार ने झारखंड की किस्मत बदल दी है. साथ ही नक्सलवाद से मुक्त होने की ओर झारखंड बढ़ रहा है.' अमित शाह ने कहा कि 'केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार दोनों मिलकर झारखंड को देश का नंबर वन राज्य बना देगी.' अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि 'देश हित के मुद्दे पर लिये गये केंद्र सरकार के फैसलों का विपक्षी पार्टियां विरोध करती हैं.' उन्होंने कहा कि 'कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. देश हित के लिए किये गये कामों का कांग्रेस विरोध करती है.'