PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 2019 के आम चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह पटना में आयोजित बीजेपी की संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।
बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को अमित शाह संबोधित करेंगे। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जुलाई को ही पटना पहुंच चुके हैं। ज्ञान भवन में आयोजित बीजेपी की संयुक्त बैठक में अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार आना राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पटना में आयोजित बीजेपी के अलग-अलग संगठन की बैठकों में दोनों नेता शामिल होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक निर्देश भी देंगे। इसके अलावे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोनों नेता रात 10 बजे पटना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।