अमित शाह का स्वागत करेंगे सीएम नीतीश: क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में लंबे समय बाद होगा सामना, पहले की बैठकों से करते रहे हैं किनारा

अमित शाह का स्वागत करेंगे सीएम नीतीश: क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में लंबे समय बाद होगा सामना, पहले की बैठकों से करते रहे हैं किनारा

PATNA: पटना में कल यानी रविवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है। बिहार सरकार इस बैठक की मेजबानी करेगी। सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जहां लंबे समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सामना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगा। बैठक को लेकर सीएम नीतीश ने कहा है कि यह पुरानी परंपरा रही है ऐसे में वे शाह का स्वागत करेंगे।


दरअसल, एनडीए से अलग होने के बाद से मुख्यमंत्री लगातार केंद्रीय बैठकों से किनारा करते रहे हैं। चाहे वह दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो या क्षेत्रीय परिषद की बैठक नीतीश कुमार लगातार इन बैठकों में जाने से बचते रहे। जिन बैठकों में उन्हें खुद जाना जरूरी होता वहां वे राज्य सरकार के किसी मंत्री को भेज दिया करते थे। इससे पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को भेज दिया था और खुद बैठक से किनारा कर लिया था।


अब जब इस बार पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की मेजबानी बिहार सरकार कर रही है तो मुख्यमंत्री का इस बैठक में शामिल होना बड़ी मजबूरी बन गई है। न चाहते हुए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बैठक में शामिल होने पड़ रहा है। एनडीए से अलग होने के करीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री का सामना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगा। इसको लेकर जब मीडिया ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह पुरानी परंपरा रही है और वे आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे।


सीएम नीतीश ने कहा कि, ‘सभी लोग तो बैठक में रहेंगे ही.. बैठक होगी और बैठक में जो भी बात सभी राज्यों को कहना होगा सारी बातों को कहेंगे.. ये तो पहले से ही परंपरा रही है.. यहां पर भी लोगों का स्वागत करेंगे’। वहीं उत्तर प्रदेश और झारखंड में चुनावी सभा की बात को नीतीश टाल गए और सिर्फ इतना कहा कि वो तो बाद की बात है।