1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Jul 2024 06:47:12 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रांची दौरे पर आ रहे हैं।
राजधानी रांची में प्रदेश की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे और बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इस बैठक में प्रदेश, जिला और मंडल स्तर की कार्यसमिति और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यसमिति की बैठक दो सत्रों में चलेगी। पहले सत्र में सुबह साढ़े 10 बजे से प्रदेश के नेता कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके बाद दूसरे सत्र में अमित शाह शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देंगे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।