1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Mar 2024 05:09:46 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्म निर्माता अजय कुमार के बीच समझौता हो गया है। शनिवार को रांची सिविल कोर्ट की मध्यस्तता में दोनों पक्षों के बीच करार हुआ। अमीषा पटेल ने पहली किस्त के तौर पर फिल्म निर्माता को 20 लाख रुपये का चेक दिया।
दोनों पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। दोनों पक्षों के बीच 2 करोड़ 75 लाख का समझौता हुआ है। पहली किस्त के रूप में 20 लाख रूपये का भुगतान अमीषा पटेल की तरफ से किया गया। कोर्ट की मध्यस्तता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ।
दूसरी किस्त के रूप में 50 लाख, तीसरी किस्त के रूप में 70 लाख, चौथी किस्त के रूप में 62 लाख रूपया और पांचवां किस्त के रूप में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रूपये का भुगतान अजय सिंह को भुगतान करना है। पूर्व में अमिषा पटेल ने शिकायतकर्ता को 11 लाख रूपये का भुगतान किया हुआ था।