DESK : सिनेमा जगत के एक बुरी खबर सामने आ रही है कि आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। रीना के पिता का निधन बुधवार को हुआ। हालांकि, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि उनके पिता के निधन की वजह क्या है। इस बीच एक्टर आमिर खान एक्स वाइफ से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। वो उनके घर मां जीनत के साथ शोक जताने के लिए पहुंचे हैं। उनकी तस्वीरें भी सामने आई है।
वहीं रीना के पिता और नाना के निधन की खबर से इरा खान और जुनैद खान बड़ा झटका लगा है। रीना के घर में मातम पसरा हुआ है। इस मामले पर अभी तक किसी की भी ओर से कोई रिएक्शन सामन नहीं आया है। इस बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक्स वाइफ रीना दत्ता से मुलाकात की है। रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है, जिसके बाद एक्टर उनसे मिलने के लिए पहुंचे।
बताया जा रहा है कि रीना के पिता की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वह वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी थे। आमिर की शादी रीना से 16 साल तक चली। 2002 में दोनों अलग हो गए। कपल का एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी आयरा खान हैं। इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की और 2021 में अलग होने की घोषणा की। वे अच्छे दोस्त बने हुए हैं और अपने बेटे आजाद के सह-माता-पिता भी हैं।
मालूम हो कि आमिर ने साल 1986 में रीना से शादी की थी, जब वह सिर्फ 21 साल के थे। उस समय रीना 19 साल की थीं। उन्होंने एक गुप्त कोर्ट मैरिज की थी। एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने खुलासा किया था कि पूरी शादी में उनका खर्च 10 रुपये से भी कम था, क्योंकि वे विवाह रजिस्ट्रार के कार्यालय में बस से गए थे। न्होंने कहा था, "रीना और मैं 16 साल तक शादीशुदा रहे। जब हम अलग हुए, तो यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए दुखद था।