PATNA : राजधानी पटना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई हुई है. आयकर विभाग की टीम ने सड़क निर्माण से जुड़ी बिहार की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी की है. टीम ने अम्हारा कंस्ट्रक्शन के निदेशक और उसके पटना स्थित दफ्तरों के अलावा पुणे, कोलकाता, देवघर और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
आयकर विभाग की टीम ने अम्हारा कंस्ट्रक्शन के निदेशक राकेश सिंह के पटना स्थित बाजार समिति, एग्जीबिशन रोड और राजेंद्र नगर स्थित कार्यालयों पर रेड डाली. इसके अलावा बिहटा के अम्हारा स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की गई है. इस छापमारी में चार करोड़ की नगदी बरामद की गई है और देश के करीब 50 शहरों में 130 करोड़ के बेनामी लेन-देन के सबूत भी मिले हैं.
कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान कारोबार से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला और 100 करोड़ से अधिक की गड़बड़ियां भी पकड़ी हैं. हालांकि आयकर विभाग ने आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह से ही पटना और अम्हारा के अलावा अलग-अलग शहरों में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी.
अबतक की गई कार्रवाई में कई फाइलें और बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं. इसके आधार पर आयकर की टीम अगली कार्रवाई की तैयारी कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने राकेश सिंह के साथ ही उनकी मां और अन्य लोगों से पुछताछ भी की है.
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर अधिकारियों को फ्लैट और जमीन खरीद की आड़ में काले धन के खपाने के सबूत मिले हैं. 50 जगहों पर जमीन और फ्लैट खरीद के कागजात जब्त किए गए हैं. करोड़ों की ये जमीनें पटना, बिहटा, अमहारा, नेउरा, पुणे, नोएडा, गाजियाबाद, कोलकाता, देवघर और मुंबई समेत दूसरे स्थानों पर खरीदी गई हैं.