1st Bihar Published by: Saurav Updated Fri, 02 Sep 2022 01:49:32 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी में बीजेपी विधायक एंबुलेंस पर सवार होकर जिला समाहरणालय के आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे। विधायक मिथिलेश कुमार एंबुलेंस से बैठक में शामिल होने पहुंचे और स्ट्रैचर्स के जरिए उन्हें एंबुलेंस से उतारकर समाहरणालय के बैठक हॉल में ले जाया गया। दरअसल, कुछ महीने पहले मधुबनी में भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बता दें कि विधायक के एक्सीडेंट के दौरान उनके एक बॉडीगार्ड की मौत भी गई थी। विधायक महीनों तक पटना के एआईआईएमएस में भर्ती थे। इससे पहले राष्ट्रपति के चुनाव में भी वह बिहार विधानसभा के परिसर में एंबुलेंस से स्ट्रेचर के सहारे वोट देने पहुंचे थे। अभी भी वे पूरी तरह से चलने फिरने में सक्षम नहीं है। डॉक्टरों ने भी मिथिलेश कुमार को कंप्लीट बेड रेस्ट में रहने की सलाह दे रखी है।
बीजेपी विधायक का वीडियो सामने आने के बाद लोग इनके साहस और हिम्मत की दाद दे रहे हैं। अगर विधायक चाहते तो वह इस बैठक में नहीं भी शामिल हो सकते थे, लेकिन जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव भासर से एंबुलेंस पर सवार होकर जिला समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान दो-तीन लोगों के सहारे MLA को सोए अवस्था में एंबुलेंस से नीचे उतारा गया, जिसका वीडियो सामने आया है।