1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Feb 2024 09:13:54 PM IST
- फ़ोटो
RAXAUL: कम समय में अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले रक्सौल के बड़े कारोबारी रामशंकर प्रसाद के कई ठिकानों पर आज ईडी और इनकम टैक्स की एक साथ रेड हुई। रामशंकर प्रसाद के यहां सुबह सात बजे से ही छापेमारी चल रही है। उनके हांडी बाजार स्थित आवास, नागा रोड स्थित आवास सहित कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गयी।
पिछले कुछ वर्षों में अकूत संपत्ति अर्जित कर वे काफी चर्चा में आ गये थे। उनकी इस कामयाबी की चर्चा भारत से लेकर नेपाल तक फैल गयी थी। उनका कारोबार मुख्य रूप से कपड़ा और प्रॉपर्टी डीलिंग का है और एक दशक के अंदर में उनकी गिनती रक्सौल के सबसे बड़े कारोबारी के रूप में होने लगी। यह भनक कहीं से ईडी और इनकम टैक्स को लग गयी।
जिसके बाद ईडी और इनकम टैक्स की टीम पटना से रक्सौल पहुंच गयी। सूत्रों की मानें तो रामाशंकर प्रसाद के पास सिर्फ शहर में कई जगहों पर जमीन और भवन है जो विगत कुछ सालों में अर्जित की गई है। अवैध रूप से अर्जित धन के बारे में किसी ने ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से शिकायत की थी।
जिसके बाद ईडी और इनकम टैक्स की टीम रक्सौल पहुंच गयी। जहां सभी कागजातों को खंगालने में टीम जुटी हुई है। सूचना है कि कई जमीन और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल कई ठिकानों ने ईडी और इनकम टैक्स की रेड अब भी जारी है।