आखिर क्यों भड़क गए तेजस्वी पर रोहित शेट्टी, कहा-अपनी हद में रहें...

आखिर क्यों भड़क गए तेजस्वी पर रोहित शेट्टी, कहा-अपनी हद में रहें...

DESK: अपने मजाकिया अंदाज़ से सबको गुदगुदाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे शो खतरों के खिलाड़ी 10' में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं अपने अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस का शो में रोहित शेट्टी के साथ हंसी-मजाक को सभी दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं. मगर, तेजस्वी प्रकाश का यह मजाक उन पर काफी भारी पड़ गया है. यही नहीं रोहित शेट्टी ने एक्ट्रेस को उनके किसी मजाक पर खूब सुनाया साथ ही उन्हें हद में रहने की चेतावनी भी दे डाली। 


 बता दें, शो का एक प्रोमो रिलीज़ हुआ था जिसमे रोहित शेट्टी एक्ट्रेस तेजस्वी पर काफी गुस्सा करते हुए नजर आ रहे थे. 



दरअसल, शो में तेजस्वी रोहित शेट्टी को काफी मजाकिया अंदाज़ में कहती नजर आती है कि रोहित सर ने अमृता को एडवांटेज दिया है. मेरे पैर जल गए हैं इसलिए. बस ये बात सुनते ही रोहित इस पर गुसा होकर तेजस्वी को चेतावनी देते हैं और कहते हैं- मैं यहां पर किसी शॉर्टकट की वजह से नहीं आया हूं. जो कुछ भी मैं आज हूं इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है. अपनी हद में रहो तेजस्वी, नहीं तो शो से बाहर कर दी जाओगी.