मिशन 2024: ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे नीतीश, तेजस्वी यादव भी हैं साथ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Apr 2023 06:11:57 PM IST

मिशन 2024: ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे नीतीश, तेजस्वी यादव भी हैं साथ

- फ़ोटो

DESK: भारतीय जनता पार्टी( BJP) के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मुहिम को तेज कर दी है। इसी मुहिम को धार देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले। ममता बनर्जी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने यूपी में जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। मिशन 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों नेता से मिले। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, संजय झा भी मौजूद थे। 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सपा कार्यालय पहुंचे जहां अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई। अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त प्रेसवार्ता कुछ देर में करेंगे।