ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में 8 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेतिया में जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बुजुर्ग महिला के पैर में लगी गोली MUNGER: पुलिस पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज मैट्रिक रिजल्ट के बाद बेतिया में दुखद घटना, फेल होने के बाद छात्रा ने उठा लिया बड़ा कदम सरकारी शिक्षक की हत्या का सहरसा पुलिस ने खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार 50 साल की महिला ने ईद से पहले 14वें बच्चे को दिया जन्म, सबसे बड़ा बेटा 22 साल का Dream 11 CEO करोड़ों जितने वाले को मंच देने वाले हर्ष जैन की डिग्रियां और सफलता की कहानी ! आकाश इंस्टीट्यूट पटना में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम Airtel Network : समुद्र के नीचे बिछाई 2Africa Pearls केबल, भारत की कनेक्टिविटी होगी और मजबूत किराये पर मकान देने वालों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से नए नियम लागू करेगी मोदी सरकार

अक्षरा और खेसारी के रोड शो में भगदड़, बिना चप्पल पहने ही स्कूटी से भागी एक्ट्रेस

अक्षरा और खेसारी के रोड शो में भगदड़, बिना चप्पल पहने ही स्कूटी से भागी एक्ट्रेस

26-Dec-2022 01:55 PM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जलवा बेतिया में देखने को मिला। नगर निगम की मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पक्ष में अक्षरा सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों के बेकाबू भीड़ को देखते हुए अक्षरा सिंह को स्कूटी से भागना पड़ा। अक्षरा को चप्पल पहने का भी मौका नहीं मिला।


नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। अब इसमें भोजपुरी फिल्मी सितारों की एंट्री भी हो चुकी है। चुनावी प्रचार में बेतिया पहुंची अक्षरा सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान कुछ इस कदर भीड़ उमड़ी कि भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को स्कूटी से भाग पड़ गया। पैर में बिना चप्पल पहने ही वह स्कूटी पर बैठ गयी। 


स्कूटी मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पति रोहित सिकारिया चला रहे थे। रोहित सिकारिया ने अक्षरा को भीड़ से निकाला और अक्षरा स्कूटी के पीछे बैठ गयी। किसी की नजर उन पर ना पड़े इसलिए अक्षरा ने चेहरा ढक लिया। फिर अक्षरा स्कूटी से किसी तरह भीड़ से निकल पाई। अक्षरा सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


बता दें कि रविवार को रोड शो करने के बाद अक्षरा का काफिला पोखरभिंडा गांव में पहुंचा था। नियत समय खत्म हो जाने के बाद वह गाड़ी से नीचे उतर गई। गाड़ी से नीचे उतरते ही फैंस की भारी भीड़ लग गई। अक्षरा सिंह की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए फैंस टूट पड़े। मौके की नजाकत को देखते हुए प्रत्याशी के पति ने अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाया और भीड़ से बचाने के लिए भागने लगे। हालांकि फैंस ने तब भी हार नहीं मानी और स्कूटी के पीछे-पीछे दौड़ने लगे। किसी तरह प्रत्याशी के पति अक्षरा सिंह को भीड़ से बचाकर बेतिया ले गये। 


गौरतलब है कि नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को बेतिया में होना है। जिसमें अक्षरा सिंह मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने रविवार को बेतिया आई थी। बेतिया में उन्होंने गरिमा के सपोर्ट में रोड शो किया। हालांकि प्रचार के बाद सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के पति रोहित सिकारिया और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का स्कूटी से भागने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी अभिनेता खेसारी यादव सोमवार को बेतिया पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने रोडशो किया। इस बात की जानकारी जैसे ही उनके चाहने वालों को लगी। वे खेसारी लाल की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। खेसारी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


सड़क पर गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। खेसारी लाल को देखने के लिए यह भीड़ उमड़ी थी। खेसारी लाल की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे। कई फैंस तो सेल्फी तक लेने का मन बनाकर आए हुए थे। इस दौरान भी भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। सड़कों पर बिखरे पड़े जूते चप्पल को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत तक करनी पड़ गयी।