Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन
1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Mon, 26 Dec 2022 01:55:48 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जलवा बेतिया में देखने को मिला। नगर निगम की मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पक्ष में अक्षरा सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों के बेकाबू भीड़ को देखते हुए अक्षरा सिंह को स्कूटी से भागना पड़ा। अक्षरा को चप्पल पहने का भी मौका नहीं मिला।
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। अब इसमें भोजपुरी फिल्मी सितारों की एंट्री भी हो चुकी है। चुनावी प्रचार में बेतिया पहुंची अक्षरा सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान कुछ इस कदर भीड़ उमड़ी कि भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को स्कूटी से भाग पड़ गया। पैर में बिना चप्पल पहने ही वह स्कूटी पर बैठ गयी।
स्कूटी मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पति रोहित सिकारिया चला रहे थे। रोहित सिकारिया ने अक्षरा को भीड़ से निकाला और अक्षरा स्कूटी के पीछे बैठ गयी। किसी की नजर उन पर ना पड़े इसलिए अक्षरा ने चेहरा ढक लिया। फिर अक्षरा स्कूटी से किसी तरह भीड़ से निकल पाई। अक्षरा सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि रविवार को रोड शो करने के बाद अक्षरा का काफिला पोखरभिंडा गांव में पहुंचा था। नियत समय खत्म हो जाने के बाद वह गाड़ी से नीचे उतर गई। गाड़ी से नीचे उतरते ही फैंस की भारी भीड़ लग गई। अक्षरा सिंह की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए फैंस टूट पड़े। मौके की नजाकत को देखते हुए प्रत्याशी के पति ने अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाया और भीड़ से बचाने के लिए भागने लगे। हालांकि फैंस ने तब भी हार नहीं मानी और स्कूटी के पीछे-पीछे दौड़ने लगे। किसी तरह प्रत्याशी के पति अक्षरा सिंह को भीड़ से बचाकर बेतिया ले गये।
गौरतलब है कि नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को बेतिया में होना है। जिसमें अक्षरा सिंह मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने रविवार को बेतिया आई थी। बेतिया में उन्होंने गरिमा के सपोर्ट में रोड शो किया। हालांकि प्रचार के बाद सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के पति रोहित सिकारिया और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का स्कूटी से भागने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी अभिनेता खेसारी यादव सोमवार को बेतिया पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने रोडशो किया। इस बात की जानकारी जैसे ही उनके चाहने वालों को लगी। वे खेसारी लाल की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। खेसारी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
सड़क पर गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। खेसारी लाल को देखने के लिए यह भीड़ उमड़ी थी। खेसारी लाल की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे। कई फैंस तो सेल्फी तक लेने का मन बनाकर आए हुए थे। इस दौरान भी भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। सड़कों पर बिखरे पड़े जूते चप्पल को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत तक करनी पड़ गयी।