आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड पर दर्ज हुआ केस, एक्टर्स की मां ने भोजपुरी सिंगर पर लगाया आरोप..

आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड पर दर्ज हुआ केस, एक्टर्स की मां ने भोजपुरी सिंगर पर लगाया आरोप..

DESK : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सोमेन्द्र होटल के एक कमरे में खुद की जान ले ली. जिसके बाद से पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. लोगों को अभी तक यह बात का भरोसा नही हो रहा है कि आकांक्षा दुबे जैसी लड़की खुद की जान ले सकती है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में कर रही है. वहीं अब इस पूरे ममाले में एक्ट्रेस की मां ने बड़ा खुलासा किया है.


दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस की मां ने सारनाथ थाने के पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी के मौत के पीछे की वजह भोजपुरी के सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह हैं. भोजपुरी अदाकारा की मां का कहना है कि इन दोनों ने ही उनकी बेटी को उसकाया है जिसके  कारण उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने एक्ट्रेस की मां के बयान पर इन दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


वहीं, आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह ने किया श्रधांजलि अर्पित किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर लिखा है कि, निशब्द-रेस्ट इन पीस और हैस्टैग आकांक्षा दुबे लिखते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की. 


मालुम हो कि, आकांक्षा ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था. हालांकि इनको काफी समय तक रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. अब बीते दिन यानी की 26 जनवरी को इनका एक गान रिलीज़ हुआ था पवन सिंह के साथ `आरा कभी हारा नहीं’ और उसी  दिन उनके मौत कि खबर सामने आई जो बहुत ही दुखदायक है.

 

आपको बताते चलें कि, 25 मार्च आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में गयी थी. लेकिन वह किसके बर्थडे पार्टी में गयी थी ये अभी जानकारी नही मिली है. आकांक्षा दुबे जब पार्टी से होटल लौटी तो उनको छोड़ने उनके साथ एक लड़का आया था और जब पुलिस ने उस लड़के का पता कर जब उससे बात की तो पता चला  कि वह लड़का वाराणसी के लंका थाना छेत्र के टिकरी का रहने वाला है. पुलिस ने जब उस लड़के से पूछ-ताछ की तो उस युवक ने बताया कि वो और आकांक्षा एक दुसरे को काफी अच्छे से जानते हैं. और एक्ट्रेस ने पांडेयपुर में मुझसे मिली थी और मुझ होटल तक छोड़ने को बोली तो मई छोड़ दिया. फ़िलहाल युवक से पुलिस की पूछ-ताछ जारी है.