सोमवार से आमने-सामने होंगे CM रघुवर और मंत्री सरयू, नामांकन के बाद एक दूसरे को हराने में लगा देंगे जी जान

सोमवार से आमने-सामने होंगे CM रघुवर और मंत्री सरयू, नामांकन के बाद एक दूसरे को हराने में लगा देंगे जी जान

JAMSHEDPUR: झारखंड के सीएम रघुवर दास और मंत्री सरयू राय सोमवार से आमने-सामने होंगे. दोनों एक दूसरे के खिलाफ नामांकन करेंगे और एक दूसरे को चुनौती देंगे. सोमवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है. दोनों नेता एक दूसरे को हराने के लिए जी जान लगा देंगे. क्योंकि दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

भारी संख्या में सुरक्षा बल रहेंगे मौजूद

नामांकन के दौरान उपायुक्त और एसडीओ कार्यालय में भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे. इस दौरान कोई परेशानी न हो इसको लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. प्रशासन दोनों के समर्थकों में टक्कर की संभावना को लेकर पहले से ही सतर्क है.

सरयू निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिमी और पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. राय ने का है कि जो लोग भी पार्टी के अंदर उनका टिकट काटने में लगे हुए थे. अब वह मुकाबले के लिए तैयार रहें. वह झारखंड कि राजनीति करते रहे हैं और अपने विरोधियों को करारा जवाब देने का मन उन्होंने बना लिया है.

रघुवर के कारण कटा टिकट

सरयू राय को टिकट नहीं देने का सबसे कारण बताया जा रहा है कि राय और रघुवर का रिश्ता ठीक नहीं रहा है. मंत्री रहते हुए राय ने रघुवर सरकार के गड़बड़ियों का विरोध किया. इस बात से रघुवर भड़के रहते हैं. मौका मिलते ही इस बार सरयू का टिकट रोकवा दिया. जिसके कारण राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. इस बार टिकट बंटवारे में रघुवर की खूब चली है और अपने मनपसंद लोगों को टिकट दिलवाया हैं.