RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज आजसू की बैठक हुई. सभी को उम्मीद थी कि आज सीटों की घोषणा हो जाएगी. लेकिन आज भी कुछ नहीं हो पाया. जेएमएम के पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू में शामिल हुए.
भाजपा को दे दिया है प्रस्ताव
सीटों की संख्या को लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन को लेकर जो भी सूचना होगी वह खुद देंगे. मैंने भाजपा को प्रस्ताव दे दिया है. विचार भाजपा को करना है. आजसू 2019 को मुहिम में लगी हुई है. दो-चार दिनों के बाद आजसू की घोषणा पत्र जारी होगा. आजसू को सिर्फ सीट की चिंता नहीं है, झारखंड के लोगों की भी हैं.
सीटों को लेकर चल रहा विवाद
बीजेपी और आजसू की बीच कई सीटों को लेकर विवाद चल रहा है. आजसू ने 19 सीटों की मांग की है, लेकिन उतनी सीट देने को बीजेपी तैयार नहीं है. इसको लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ दो बार दिल्ली में बातचीत हुई. भाजपा के दिल्ली सरकार में चक्कर लगाने के बाद भी सुदेश आज कोई खास निर्णय नहीं ले सके. बता दें कि झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होने वाला है. इसमें 13 सीटों पर मतदान होगा.