PATNA : केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अब जेडीयू सामने खड़ा हो गई है. एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचने के फैसले का जेडीयू ने विरोध किया है. रणनीतिक विनिवेश के तहत एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचने के फैसले को लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वह विदेशी निवेश का विरोध करते हैं.
कर्ज में दबी एयर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने 17 मार्च तक बोलियां मांगी हैं. शर्तों के मुताबिक खरीदार को एयर इंडिया के सिर्फ 23,286.5 करोड़ रुपए के कर्ज की जिम्मेदारी लेनी होगी. लेकिन जेडीयू अब इस फैसले का विरोध कर रही है. एयर इंडिया के 100% विनिवेश पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी त्यागी ने बोला कि हमारी पार्टी सार्वजनिक संपत्ति के विनिवेश और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के निमंत्रण के खिलाफ है."
इससे पहले केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया जारी है और अब इसके प्राइवेटाइजेशन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. नीलामी प्रक्रिया के दस्तावेजों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के भी 100% शेयर बेचे जायेंगे. उधर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी एयर इंडिया को बेचने के खिलाफ हैं. स्वामी ने ट्ववीट कर लिखा कि 'बजट भी घाटे में है, तो फिर सरकार की नीलामी क्यों नहीं करते ?"