एयर फोर्स के ऑफिसर पर पत्नी ने लगाया रेप का आरोप, बोली.. बेटे को भी लेकर भाग गया पति

एयर फोर्स के ऑफिसर पर पत्नी ने लगाया रेप का आरोप, बोली.. बेटे को भी लेकर भाग गया पति

BHAGALPUR : भागलपुर में वायुसेना के विंग कमांडर पर उनकी पत्नी द्वारा रेप और प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उसने वायुसेना के अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की. जब वह पूर्णिया वायुसेना स्थल पहुंची तो उसके पति ने उसे अपने बच्चों की सेरोगेट मदर बता दिया. 


पीड़िता ने भागलपुर के बबरगंज थाने में केस दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि उसके पति विंग कमांडर सुमन कुमार ने उसे प्रताड़ित कर के भगा दिया है. उसके दो छोटे बच्चे हैं और पति तैनाती पूर्णिया वायुसेना स्थल पर तैनात है. यहां पहुंचकर उसने पति सुमन के आचरण और बदले व्यवहार की जानकारी वरीय वायुसेना अधिकारियों को दी. वहां उसे और सदमा लगा, जब पति ने उसे सेरोगेट मदर बता रखा था, जिसको लेकर उसने फर्जी कागजात भी बनाने की जानकारी पता कर ली. उसके बच्चे को भी पति ने छीन लिया. 


महिला को जब मामले में वहां न्याय नहीं मिला तो वो बबरगंज थाने आ गई. यहां उसने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बबरगंज थानाध्यक्ष को महिला ने जानकारी दी है कि उसकी शादी दो जून 2015 में भागलपुर के एक धार्मिक स्थान पर हुई थी. 2017 को वो पहले बच्चे की मां बनी और 2020 को उसे दूसरा बेटा हुआ. बच्चों के जन्म के कुछ दिनों बाद से पति का व्यवहार बदलने लगा. वह बात-बात पर उससे नाराज हो मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करने लगा. 


महिला ने अपने आरोप पत्र में लिखा कि पहले तो उसने इसे नौकरी की परेशानी आदि समझकर हल्के में लिया लेकिन, जब प्रताड़ना बढ़ने लगी तो वह पति का विरोध करने लगी. इसबीच उसके पति भागलपुर आया और चार साल के बड़े बेटे को साथ लेकर पूर्णिया चला गया. उनका मोबाइल लगातार बंद आने पर वो अपने छोटे बेटे के साथ पूर्णिया स्थित वायुसेना स्थल गई. वहां आफिसर्स मेस में रही. वहां पति ने बताया कि उसके पास बेटा नहीं है. वह सन्न रह गई. पता करने पर यह जानकारी हाथ लगी कि बेटा वहीं है. उसे ये भी पता लगा कि वो पत्नी नहीं सेरोगेट मदर की हैसियत में है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.