PURNIA: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल ईमान अपने सभी 5 विधायकों को लेकर शाहनावाज के घर पहुंचे. इस दौरान सभी ने अपने विधायक के घर पर हुए हमले की घटना की निंदा की और आरोपी आरजेडी नेता के खिलाफ मोर्चा खोला.
सभी शाहनावज आलम के परिवार के साथ हुए बदसुलूकी मामले में मुलाकात करने पहुंचे थे. कुछ दिन पहले ही सीमांचल के गांधी के नाम से फेमस पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे के घर बीते दिन हमला हुआ था. जिसका आरोप तस्लीमुद्दीन के बड़े बेटे और आरजेडी प्रत्याशी सरफ़राज़ पर लगा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सभी पार्टी के विधायकों के साथ पहुंचे. साफ शब्दों में कहा कि वो हमारे बड़े भाई हैं और राजनीतिक अखाड़ा बनाकर घर में ही लड़ बैठे हैं. तस्लीमुद्दीन हमारे राजनीतिक गुरु हैं. इसकी उनकी विरासत को इस तरह बर्बाद करने नहीं देंगे.
जोकीहाट से जीते हैं शाहनावाज
जोकीहाट के एआईएमआईएम विधायक शाहनावाज बिहार विधानसभा में चुनाव जीते हैं. उनके खिलाफ में उनके ही बड़े भाई आरजेडी से खड़े थे, लेकिन वह बुरी तरह से हार गए. उसके बाद शाहनावाज के घर पर हमला हुआ. विधायक, पत्नी और बच्चों की हत्या की धमकी दी गई. जिसका आरोप उनके ही बड़े भाई पर लगा है. जिसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. दोनों भाईयों की चुनावी लड़ाई अब पारिवारिक लड़ाई हो गई है.