ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने इसे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बताया है और कहा है कि किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी नहीं पाई गई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Nov 2025 09:46:29 PM IST

Bihar Election 2025

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार में 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और मतदान प्रतिशत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसे ऐतिहासिक मतदान करार देते हुए कहा कि लोगों की भागीदारी ने लोकतंत्र को और मजबूत किया है।


शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहा। आयोग ने कहा कि चुनाव की समीक्षा के बाद किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी या दोबारा मतदान की आवश्यकता नहीं पाई गई।


बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल ने जानकारी दी कि इस बार ईवीएम में खराबी के मामले पिछले चुनावों की तुलना में कम दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि इस बार 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट्स बदले गए, जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 1.87 प्रतिशत था। इसी तरह, कंट्रोल यूनिट्स में 1.34 प्रतिशत बदलाव हुआ, जबकि पिछली बार यह संख्या 1.77 प्रतिशत थी।


पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल थीं। चुनाव आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 8,609, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 36,733 थीं। जिसमें महिलाओं द्वारा 926 मतदान केंद्र संचालित किए गए। मतदान के दौरान कुल 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट मशीनें बदली गईं।


आयोग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों से लाइव टेलीकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान 143 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तुरंत समाधान किया गया। पहले चरण के मतदान के लिए चार लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग का प्रयास है कि आगामी चरणों में भी मतदान प्रक्रिया इसी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।