एम्स में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, पिता भी वायरस से संक्रमित

एम्स में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, पिता भी वायरस से संक्रमित

DELHI : कोरोना वायरस के कहर से देश भर में एक के बाद एक कई मरीज सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसी घटना हुई है. जिसने सबकी हैरान कर दिया है. दरअसल मामला दिल्ली एम्स का है. जहां कोरोना पीड़ित एक गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के पिता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. लेकिन ताज्जुब की बात है कि बच्चा बिलकुल स्वस्थ है. वह अभी बिलकुल ठीक है. 


एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत अभी अच्छी है. उसके माता-पिता को कोरोना है. कोरोनो वायरस के चपेट में आई महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. दोनों ही मां और बच्चा स्वस्थ्य है. हालांकि मां और बच्चे को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है. यह भी बता दें कि उसके पति एक डॉक्टर हैं, जो दो दिन पहले ही कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.


बताया जा रहा है कि देशभर में अबतक 50 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार AIIMS के डॉक्टर दंपति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. पति की रिपोर्ट सुबह आई थी और पत्नी की रिपोर्ट शाम में आई. बता दें कि महिला डॉक्टर 9 महीने की प्रेग्नेंट थी, जिसने शुक्रवार की रात को स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया. अब तक दिल्ली के 9 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को भी सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. बताया गया था कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही टीम में शामिल एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ है.