'अगर मुख्यमंत्री ने समय नहीं बताया तो...', सख्त हुए ED के तेवर; अब क्या करेंगे CM हेमंत सोरेन?

'अगर मुख्यमंत्री ने समय नहीं बताया तो...',  सख्त हुए ED के तेवर; अब क्या करेंगे CM हेमंत सोरेन?

RANCHI : ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 29 से 31 जनवरी तक पूछताछ के लिए समय देने को कहा है। ईडी ने लिखा है कि अगर मुख्यमंत्री ने समय नहीं बताया तो ईडी अपने से समय तय कर पहुंच जाएगी। ईडी ने 22 जनवरी को नौवां समन भेज कर 27 से 31 जनवरी के बीच ईडी की जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले आठवें समन पर 20 जनवरी को ईडी के अधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री आवास पर जाकर उनसे पूछताछ की थी।


वहीं, इस दौरान टीम ने उनसे लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी के भेजे पिछले सात समन पर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन यह कहते हुए गैर हाजिर रहे कि यह समन असंवैधानिक है और उनकी सरकार को परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इससे पहले, हेमंत सोरेन ने ईडी के एक्शन पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा के इशारों पर निर्वाचित सरकार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने काम में विश्वास करती है। ईडी से सरकार न कभी डरी है और न डरेगी।


उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति के तहत हेमंत सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी स्थिति में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, सावित्रीबाई फुले योजना, बिजली लाभुकों को 100 यूनिट तक मुक्त बिजली सहित अन्य योजनाओं का लाभ दे रही है। इससे विपक्ष घबरा गया है।