अफसरों को गाली देने वाले बयान पर BJP ने की CM नीतीश से मांग, बाहुबली सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को करें बर्खास्त

अफसरों को गाली देने वाले बयान पर BJP ने की CM नीतीश से मांग, बाहुबली सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को करें बर्खास्त

PATNA: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने खुले मंच से गया में कहा था कि हम रोज दिन दो अफसरो को गलियाते हैं। हम सिर्फ मां-बहन की गाली नहीं देते हैं बल्कि हमारी डिक्शनरी में गाली का जितना शब्द है उन सबका उपयोग करते हैं। हमारा ज्यादा लड़ाई अफसर लोग से होता है। आज भी दुगो अफसर के गलिया ही के चले हैं। दशमी के दिन तो अफसर लोग के गलिया ही रहे थे। ऊ जो पैसबा मांग देता है ज्यादे  कम पैसा मांगे तो काम चल जाएगा लेकिन ज्यादा मांग देता है तो बड़ा दिक्कत हो जाता है कष्ट हो जाता है।


मंत्री सुरेंद्र यादव ने यह भी कहा था कि माई बहिन के हम गाली नहीं देते है। लेकिन जितना डिक्शनरी पढ़े होगे उतना गाली तो उसको देबे करते हैं। उसके बाद कहते हैं कि भेज रहे हैं होश में रहियो। भेजते है तब उसको फोकटिया काम कर देता है। सुरेंद्र यादव के इस विवादित बयान के सामने आने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव की बर्खास्तगी की मांग की। कहा कि बाहुबली मंत्री को नीतीश कुमार बर्खास्त करें।


वही पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को फूलपुर और बनारस से चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करने से पहले सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। वे पहले बिहार को तो सम्भाल लें। सुशील मोदी ने कहा कि क्या देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जैसा होना चाहिए, जिसके मंत्री अफसरों को रोज गाली देते हों और जो खुद बता रहा हो कि उनकी सरकार में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता? 


उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव अतुल अपहरण कांड में जेल जा चुके हैं। उनके नाम से गया के लोग डरते हैं। नीतीश कुमार बतायें कि उन्होंने किसके दबाव में ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाये रखा है? मोदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सुशासन वाले उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर नीतीश कुमार जीत नहीं सकते। यूपी विधानसभा के पिछले चुनाव में जदयू का खाता नहीं खुला था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बनारस से प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ कर बुरी तरह पराजित हुए। अब नीतीश कुमार भी अपनी इच्छा पूरी कर लें, उन्हें कौन रोकता है? सुशील मोदी ने कहा कि समर्थकों से नारे लगवाने और पोस्टर टँगवाने से कोई पीएम नहीं बनता।