DESK : टीवी जगत से जुड़ी हुई एक और बुरी खबर सामने आई है. एक और सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद तेलुगु टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
तेलुगु टीवी एक्ट्रेस श्रावणी कोंडापल्ली ने सुसाइड कर लिया है. मंगलवार की रात श्रावणी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनका शव हैदराबाद के मधुरनगर में उनके घर के बाथरूम की छत से लटकता हुआ मिला है.
उनके निधन की खबर के बाद से उनका परिवार, फैंस और टीवी जगत के सितारे शोक में हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है और जांच में जुट गई है.
वहीं, श्रावणी के परिवार ने उमके बॉयफ्रेंड वराज रेड्डी पर उत्पीड़न आरोप लगाया हैं. परिजनों का कहना है कि श्रावणी ने परेशान होकर आत्महत्या की हैं. श्रावणी के बॉयफ्रेंड के खिलाफ परिवार ने एस्सार नगर पुलिस स्टेशन में मामवा दर्ज कराया है.