1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 11 Aug 2019 02:18:38 PM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND : सिमडेगा के आरानी में दो युवतियों के खुदकुशी का मामला सामने आया है. खुदकुशी करने वाली एक युवती ओडिशा की तो दूसरी तरगा पंचायत के बांसजोर की रहने वाली बताई जा रही है. आज अहले सुहब दोनों युवतियों का शव अरानी पंचायत भवन के पीछे काजू बगान में पेड़ से लटकती मिली. दोनों एक ही साथ फांसी के फंदे से झूल रही थी. एक ही साथ दो युवतियों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान सारधा सोरेंग और सुनंदनी आगे के रूप में की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो बैग भी बरामद किए हैं जिसमें से चाकू, रस्सी, ब्लेड, कपड़े और पासपोर्ट साइज फोटो मिले हैं. सारधा के परिजनों का कहना है कि वे शनिवार को घर से स्कूल जाने की बात कह निकली थी, पर घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने खोज शुरू की पर उसका पता नहीं चला. सारधा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.