MUZAFFARPUR: DTO, SDM और पुलिस अफसर बनकर लोगों से ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का खुलासा मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान मुकेश और सोनू के रूप में हुई है।
मुजफ्फरपुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में भी अलग-अलग जिले में एवं थानों में इनके खिलाफ कई केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि मोतीपुर में 2021 में यही मामला सामने आया था। उन्होंने बताया की अलग-अलग नाम से अधिकारी बनकर ये लोग ठगी का काम करते थे। भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते थे।
यदि गाड़ी का पेपर बनाना होता था तब इन लोगों में से कोई डीटीओ बन जाता था। जब थाने से काम होता तो ये पुलिस अधिकारी बन जाते थे। पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धोखा देते थे। कभी एसडीएम तो कभी सरकारी विभाग का अधिकारी खुद को बता ठगी करते थे। सोनू कुमार वैशाली जिला का रहने वाला है वही मुकेश कुमार सहरसा जिला का रहने वाला है। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में भी पूर्णिया में भी केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाइल साथ ही वैगन आर कार को जब्त किया गया है। इस गाड़ी से घूम-घूम कर ये दोनों ठगी का काम करता था। एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। इनकी निशानदेही के आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचा जाएगा। इस गिरोह के सभी सदस्यों के बारे में पता लगाया लगाया जा रहा है।