DESK: मॉडल और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर गंभीर आरोप लगा है. शहनाज के पिता संतोष सिंह उर्फ सुख प्रधान पर महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला के एफआईआर दर्ज कराते ही वह फरार हो गया है.
हथियार दिखाकर कार में किया रेप
महिला ने आरोप लगाया है कि संतोष सिंह ने 14 मई को पिस्टल सिर पर सटाकर उसके साथ कार में रेप किया. रेप करने के बाद उससे वह सहेली के घर छोड़कर फरार हो गया. यही नहीं उसने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
प्रेमी से मिलाने ले जा रहा था आरोपी
महिला ने बताया कि 12 साल से उसका जालंधर के रहने वाले एक शख्स के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन कुछ दिनों से उसका विवाद हो गया था. उससे पता चला कि वह आरोपी संतोख सिंह के अजीत नगर ब्यास के घर पर रहता है. महिला मिलने के लिए गई तो संतोष ने महिला को कार में बैठाकर घर से दूर ले गया. इसके बाद उससे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ हथियार दिखाकर रेप किया. आईओ इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर रेप का केस दर्ज कर आरोपी के घर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार चल रहा है.